Last Updated:
आईआईटी से पढ़ाई करने के बाद जब एक्टर का मन इंजीनियरिंग में नहीं लगा, तो उन्होंने थियेटर का रुख किया. एक्टिंग का शौक उन्हें बॉलीवुड खींच ले गया. वे इंडिया की पहली ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज में लीड रोल निभाकर मश…और पढ़ें

आज 1 सितंबर को एक्टर का जन्मदिन है. हम ‘पंचायत’ के सचिव उर्फ एक्टर जितेंद्र कुमार की बात कर रहे हैं. उन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से दर्शकों का दिल जीता. उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को राजस्थान के अलवर जिले में हुआ था. उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी.
घरवाले हो गए थे खिलाफ
जितेंद्र ने शुरुआती दिनों में एक कंपनी में काम भी किया, लेकिन उनका मन नहीं लगा. बाद में वह कॉलेज में अपने एक सीनियर के साथ मिलकर थियेटर प्ले करने लगे. जितेंद्र कुमार का परिवार भी अभिनय में करियर बनाने के उनके फैसले से सहमत नहीं था. जितेंद्र ने दिल्ली के स्कूल ऑफ ड्रामा में आवेदन किया था, लेकिन दूसरे राउंड में रिजेक्ट हो गए थे. इसके बाद वह मुंबई चले गए. उन्हें 2019 में देश की पहली ब्लैक एंड वाइट वेबसीरीज ‘कोटा फैक्ट्री’ में जीतू भैया के किरदार से घर-घर में पहचान बनाई.
View this post on Instagram