12:44 PM, 01-Sep-2025
इनकम टैक्स चौराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे अमीन।
– फोटो : अमर उजाला
इनकम टैक्स चौराहा पर प्रदर्शन करने पहुंचे अमीन
वोट अधिकार यात्रा के बीच राजस्व विभाग में संविदा पर काम कर रहे कर्मी भी अपनी मांगों को लेकर इनकम टैक्स चौराहा पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने लगे। यह सभी कर्मी नीतीश सरकार से अपनी नौकरी की अवधि को 60 साल करने, बेटन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इनका कहना है जब तक हमलोग की मांग पूरी नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
12:06 PM, 01-Sep-2025
राजद ने कहा- आज मोदी सरकार के श्राद्ध की तिथि तय होगी
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने एनडीए सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर हमला बोला। इनकम टैक्स चौराहे पर राजद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन कर रहे उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज वोट अधिकार यात्रा का समापन नहीं है। आज राहुल और तेजस्वी मोदी सरकार के श्राद्ध की तिथि तय करेंगे। मोदी सरकार को इस बार गद्दी छोड़नी ही होगी। काले कारनामों की पोल अब खुल चुकी है।
11:35 AM, 01-Sep-2025

इनकम टैक्स चौराहा पर वामदल के कार्यकर्ता।
– फोटो : अमर उजाला
इनकम टैक्स चौराहा पर जाम
वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं का गांधी मैदान की ओर जाना जारी है। राजद और वामदल के कार्यकर्ता हैं में पार्टी के झंडे लेकर गांधी मैदान जा रहे और मोदी सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। इस दौरान इनकम टैक्स चौराहा पर जाम की स्थिति बन गई है।
11:17 AM, 01-Sep-2025
गांधी मैदान पहुंचे राहुल और तेजस्वी
राहुल गांधी पटना पहुंच चुके है। पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। यहां से वह गांधी मैदान पहुंचे। इस दौरान करीब 15 मिनट तक वह जाम में फंसे रहे। इधर, तेजस्वी यादव भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमलोग किसी भी कीमत पर वोट चोरी नहीं होने देंगे। जनता के वोट चुराने वालों को करारा जवाब मिलेगा।
10:31 AM, 01-Sep-2025
वोटर्स के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिवसेना के चर्चित नेता संजय राउत, राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले आदि गांधी मैदान पटना पहुंच चुके हैं। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा में पहले दिन से राहुल गांधी के साथ कदमताल कर रहे हैं, वह तो रहेंगे ही। कार्यकर्ताओं के साथ गांधी मैदान जा रहे माले नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज यात्रा का समापन है, लेकिन एक बस एक पड़ाव है। मतदाताओं के अधिकार के लिए हमारी लड़ाई जारी रहेगी। आज का दिन ऐतिहासिक होगा।
09:53 AM, 01-Sep-2025
Voter Adhikar Yatra Live: राहुल गांधी पटना पहुंचे, तेजस्वी यादव बोले- करारा जवाब मिलेगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा का आज अंतिम दिन है। इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी और तेजस्वी यादव आज पटना में पदयात्रा करेंगे। यह यात्रा गांधी मैदान से शुरू होेकर पटना हाईकोर्ट में मौजूद अंबेडकर मूर्ति तक (चार किमी) जाएगी। राहुल गांधी ने इस यात्रा को ‘गांधी से अंबेडकर’ तक नाम दिया है। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। पूरा पटना इंडिया गठबंधन के नेताओं के बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया है। गांधी मैदान में नेताओं की भीड़ जुटने लगी है। इस यात्रा में पूरे देश के विपक्ष के नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। कांग्रेस ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा’, सिर्फ एक यात्रा नहीं, जन क्रांति बन चुकी है। इसने बिहार को अपने अधिकारों के लिए लड़ने का हौसला दिया और ‘वोट चोरी’ के खिलाफ खुली लड़ाई का आगाज किया। हमारे साथ जुड़ें और पटना पहुंच चुकी अधिकारों की इस यात्रा के साक्षी बनें।