Last Updated:
बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. दोनों की केमिस्ट्री को खासा पसंद किया जाता है. वैसे बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन की एक जोड़ी ऐसी भी रही जिनका आपसी …और पढ़ें

श्री देवी अब हमारे बीच नहीं हैं. 24 फरवरी, 2018 को दुबई में उनकी मौत होटल के एक बाथटब में डूबने से हुई थी. वो वहां एक शादी समारोह में हिस्सा लेने गई थीं. चार साल की छोटी सी उम्र में एक धार्मिक फिल्म के साथ श्रीदेवी ने अपने करियर की शुरुआत की. 300 से ज्यादा फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू बिखेरा और हिंदुस्तान के सिनेमा प्रेमियों के दिल में खास जगह बनाई. अपनी बेजोड़ एक्टिंग, चुबबुला अंदाज, नटखट कॉमेडी से पूरी दुनिया को दीवाना बना लिया. श्रीदेवी का डांस स्किल कमाल का था.
श्री देवी के पैर छूते थे अनिल कपूर
आईफा की ओर से आयोजित एक श्रद्धांजलि समारोह में अनिल कपूर ने खुलासा करते हुए बताया था कि वो श्री देवी के पैर छूते थे. अनिल ने कहा था, ‘मेरी भाभी श्रीदेवी अपने जनरेशन की सबसे बड़ी स्टार थीं. वो तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में भी नंबर वन थीं. वो हिंदी सिनेमा की भी नंबर वन स्टार बनीं. मैं जब भी श्री देवी जी को मिलता था, मैं उनके पांव पड़ता था. वो हंसती थीं और कहती थीं कि अनिल जी आप क्या कर रहे हैं? आप मेरे पैर क्यों छूते हैं? मैं कहता था कि आपके पैर इसलिए छूता हूं ताकि थोड़ा सा भी आपका टैलेंट मुझसे आ जाए. मैं अपने तहेदिल से यह बात कहता हूं कि श्री देवी को पूरी दुनिया मिस करती है, परिवार का अहम सदस्य होने के नाते मैं उन्हें बहुत याद करता हूं.’
1996 में श्री देवी ने रचाई थी बोनी कपूर से शादी
श्रीदेवी कपूर का पूरा नाम श्री अम्मा यंगर अय्यपन है. जन्म हुआ था 12 अगस्त 1963 में शिवाकाशी चेन्नई में हुआ. तेलुगु , तमिल , हिंदी , मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया. पिता वकील थे. 1996 में श्री देवी ने फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर से शादी रचाई थी. बोनी कपूर सुपरस्टार अनिल कपूर और संजय कपूर के बड़े भाई हैं. श्री देवी के दो बेटियां : जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हैं. जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इस समय बॉक्स ऑफिसर पर तहलका मचा रही है.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें