Last Updated:
वो बड़ी-बड़ी आंखों वाली हसीना, जिसने करियर की शुरुआत में पतलेपन की वजह से खूब रिजेक्शन झेले. अपनी डेब्यू फिल्म में खुद से 24 साल बड़े एक्टर राज कपूर संग रोमांटिक सीन भी दिए. लेकिन फिर भी फ्लॉप एक्ट्रेस बनकर रह …और पढ़ें

वो बला की खूबसूरत एक्ट्रेस जिसने अपने करियर में कई ऐसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वो कोई और नहीं हेमा मालिनी हैं. उन्होंने अपने दौर के हर बड़े सुपरस्टार के साथ काम किया है. अपने करियर की शुरुआत उन्होंने राज कपूर की फिल्म सपनों के सौदागर से की थी. इस फिल्म में हेमा हिंदी सिनेमा के शो-मैन राज कपूर संग नजर आई थीं.

हर रोल में फूंक देती थीं जान
देवानंद का साथ पाकर बनी स्टार एक्ट्रेस
बता दें कि राज कपूर की फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम के लिए पहली पसंद हेमा ही थी. लेकिन उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार किया तो ये फिल्म जीनत अमान को मिल गई और वह रातोंरात टॉप एक्ट्रेस बन गई थीं. खूबसूरती में भी हेमा को कोई टक्कर देने वाली नहीं था. कई सुपरस्टार उनकी खूबसूरती पर फिदा थे. इनमें संजीव कुमार, धर्मेद्र और जितेंद्र जैसे स्टार थे. अपने करियर में हेमा ने पति धर्मेंद्र संग 28, राजेश खन्ना संग 19, अमिताभ बच्चन संग 15, जितेंद्र संग 11 और देव आनंद संग 9 फिल्मों में काम किया है.