Last Updated:
why Saba Ali Khan Pataudi still Unmarried : ‘छोटे नवाब’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान, उनकी पत्नी करीना कपूर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सैफ अली खान की बेटी सारा अली, बेटा इब्राहिम और तैमूर भी सोश…और पढ़ें

सैफ अली और सोहा अली ने जहां फिल्मों में अपना करियर बनाया वहीं सबा ने फिल्मों से दूरी बनाई. उन्होंने ज्वेलरी डिजाइनिंग में नाम कमाया. सबा हमेशा सिंपल लुक में नजर आती हैं. कभी छोटे और ग्लैमरस कपड़े नहीं पहनती. हालांकि वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. पटौदी परिवार की अनदेखी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. इतना ही नहीं सबा परिवार से जुड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय जाहिर करती हैं. फिर चाहे वह तैमूर के नाम से जुड़ी कंट्रोवर्सी हो या फिर करीना कपूर के दूसरे बेटे जहांगीर से जुड़ा विवाद हो. सबा ने अपनी भाभी करीना का खुलकर सपोर्ट किया.
सबा 50 की उम्र पार कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने अभी शादी नहीं रचाई है. सैफ और सोहा अली जहां अपनी-अपनी मैरिड लाइफ एंज्वाय कर रहे हैं, वहीं सबा को अभी भी मिस्टर राइट की तलाश है. सोशल मीडिया से लेकर दूसरे कई प्लेटफॉर्म पर सबा के सिंगल होने से जुड़े सवालों का जवाब जानना चाहते हैं. हालांकि एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी और रिलेशन पर खुलकर बातचीत की थी. यह बात 2011 की है. दरअसल, सबा ने अपने इंस्टाग्राम की पर एक पुराने इंटरव्यू की पेपर कटिंग शेयर की थी. सबा ने यह इंटरव्यू औकाफ-ए-शाही ट्रस्ट के नायब मुतवल्ली यानी संरक्षक बनने पर दिया था.
सबा ने कहा कि उनके पिता का सपना था कि वह यह पद संभालें. इस शाही ट्रस्ट के अंतर्गत ही भव्य मस्जिदें, धार्मिक संरचनाएं, रायसेन स्थित सूफी संत बाबा पीर फतेहउल्लाह की प्रसिद्ध दरगाह, धर्मार्थ संस्थान आते हैं. सबा पटौदी 2700 करोड़ की मालकिन हैं.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें