रेणुकूट/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। रेणुकूट स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में राज्य सूचना आयुक्त डॉ. दिलीप अग्निहोत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विभाग के इंजीनियर चरणजीत मौर्य ने उन्हें सिंचाई और विद्युत उत्पादन संबंधी पुस्तिका भेंट की।
राज्य सूचना आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि देश की समृद्धि में सिंचाई और विद्युत का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। पिछले कुछ वर्षों में इन दोनों क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। लाखों हेक्टेयर भूमि सिंचित हुई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश में बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होने से उद्योगों और निवेश को भी प्रोत्साहन मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जल संसाधन विभाग द्वारा रिहंद बांध और गोविंद बल्लभ पंत सागर का प्रबंधन किया जाता है। इससे संबद्ध जल विद्युत परियोजना सफलता के साथ संचालित है। सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार जलाशय के जलस्तर की निगरानी करते हैं और आवश्यकता पड़ने पर बांध के फाटक खोलकर निचले क्षेत्रों को पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं।
रिहंद बांध क्षेत्र में सिंचाई विभाग की भूमिका नहरों और अन्य माध्यमों से जल संसाधनों का बेहतर उपयोग करने, बांधों व नलकूपों का निर्माण एवं रखरखाव करने और बिहार व झारखंड जैसे निचले क्षेत्रों को पानी उपलब्ध कराने में अहम है।