सोनभद्र/एबीएन न्यूज। म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव के पास शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बीजपुर-मुर्धवा मार्ग पर मौर्या ढाबा के पास बोलेरो और बाइक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार 45 वर्षीय सुरेश की मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, सुरेश निवासी मधुपुर गांव सुबह लगभग 7 बजे बाइक से बीजपुर की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुरेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ-पैर टूट गए और अंदरूनी चोटें भी आईं।
स्थानीय लोगों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलाकर सुरेश को सीएचसी म्योरपुर पहुंचाया, जहाँ डॉ. शिशिर श्रीवास्तव ने प्राथमिक उपचार किया। उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया। वहीं म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दूबे ने बताया कि बोलेरो वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।