दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गांव में भठ्ठी मोड़ के पास सोमवार की दोपहर लगभग साढ़े 11 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के प्रयास में सिविल बार संघ अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसे में वे व उनकी पत्नी संगीता वर्मा (सीडीपीओ) दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रभु सिंह कुशवाहा अपनी पत्नी के साथ म्योरपुर जा रहे थे। जैसे ही वे डूमरडीहा गांव के भठ्ठी मोड़ के पास पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक एक मवेशी आ गया। टक्कर से बचने के प्रयास में उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। इस दौरान दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
घटना के बाद उन्हें तत्काल सीएचसी दुद्धी ले जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सिविल बार संघ अध्यक्ष को सिर में गंभीर चोट के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं उनकी पत्नी संगीता वर्मा का इलाज दुद्धी सीएचसी में जारी है।
स्थानीय लोगों ने घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि सड़कों पर आवारा मवेशियों की बढ़ती संख्या लगातार हादसों का कारण बन रही है। प्रशासन से शीघ्र ही इस दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की गई है।