Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 9 Written Update: बिग बॉस का सीजन 19 भी दर्शकों का दिल जीत रहा है. शो में आए दिन नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. शो के पहले हफ्ते 9 लोगों को नॉमिनेट किया गया, लेकिन वीकेंड का वार में को…और पढ़ें

बिग बॉस के 9वें एपिसोड में घर में ज्यादातर जीशान कादरी की ही चर्चा होती नजर आई. घर का हर सदस्य सिर्फ उनकी ही बात करता नजर आया. लेकिन तान्या मित्तल अकेले ही सब घरवालों से अलग थलग नजर आईं. खाने की टेबल पर भी सभी घर में चर्चा करते हुए एक दूसरे पर पलटवार करते नजरआए. कुनिका सदानंद और बसीर अली के बीच भी खूब हंगामा हुआ.
कैप्टन सी को लेकर हुआ बवाल
नीलम गिरी, तान्या और कुनिका की बनी तिकड़ी
आज यानी 1 सितंबर के एपिसोड में तान्या मित्तल, नीलम गिरी और कुनिका सदानंद की तिगड़ी नजर आईं. तीनों एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आए. इसी के चलते फरहाना और कुनिका के बीच भी जमकर झगडा हुआ. घर में इस तिकड़ी को देखकर लग रहा है कि शो में आगे तक ये लोग एक दूसरे को सपोर्ट करते नजर आएंगे.एपिसोड के आखिर में तो फरहाना, बसीर से भिड़ गईं. दोनों ने एक दूसरे के समान के साथ भी तोड़ फोड़ की. जहां बसीर ने फरहाना की सारी ज्वैलरी तोड़ दी, वहीं फरहाना ने बसीर की सारी दवाईयां फेंक दी.
salman khan, bigg boss 19, bigg boss 19 episode 9, बिग बॉस 19, बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट,