ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर जहां क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस ड्रामा की भरमार है, वहीं SonyLIV की ये वेब सीरीज आपको आपके छात्र जीवन की मासूमियत और हंसी-खुशी में वापस ले जाती हैं. यही वजह है कि इन्हें न सिर्फ दर्शकों बल्कि IMDb पर भी शानदार रेटिंग मिली है.
बेफिक्र मस्ती और रोमांस
‘कॉलेज रोमांस’ का पहला सीजन 2018 में आया था.
हॉस्टल की मस्ती, रातभर की गपशप और छोटी-छोटी लड़ाइयां
दोस्ती और ड्रामे की कहानी ‘गर्ल्स हॉस्टल’, एक ऐसी सीरीज है जो मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की जिंदगी को बखूबी दर्शाती है. यह चार लड़कियों ऋचा, मिशी, ज़ाहिरा और जो के हॉस्टल जीवन की कहानी है, जो दोस्ती, दुश्मनी, प्यार, और ड्रामे से भरी है. परुल गुलाटी, अहसास चन्ना और सिमरन नाटेकर जैसे सितारों ने इस सीरीज को जीवंत बनाया है. यह सीरीज उन सभी के लिए है जो हॉस्टल की मस्ती, रातभर की गपशप और छोटी-छोटी लड़ाइयों को मिस करते हैं. यह न केवल मनोरंजक है, बल्कि युवा लड़कियों के बीच की बॉन्डिंग को भी खूबसूरती से दिखाती है. इसकी IMDb रेटिंग 7.7 है.

‘गर्ल्स हॉस्टल’ कॉलेज लाइफ, यंगस्टर की लव लाइफ के ईद-गिर्द कहानियां दिखाई गईं.
कॉलेज स्टूडेंट्स के सपने और चुनौतियां

‘गुल्लक’ के चार सीजन अब तक आ चुके हैं.
कॉलेज के बाद की जिंदगी
8.4 रेटिंग वाली सीरीज ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ एक ऐसी सीरीज है, जो दिल्ली में रहने वाले एक युवा लेखक की कहानी बताती है, जो 24 साल बाद अपने गांव बक्सर, बिहार लौटता है. वैभव तत्ववादी, अलका अमीन और आकाश मखीजा जैसे कलाकारों से सजी यह सीरीज कॉलेज के बाद की जिंदगी और अपनी जड़ों से जुड़ने की भावनात्मक यात्रा को दर्शाती है. यह सीरीज उन स्टूडेंट्स के लिए खास है जो अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपनी पहचान और परिवार से जुड़ाव को समझने की कोशिश करते हैं.

‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ के के निर्देशक राहुल पांडे और सतीश नायर हैं.
क्यों हैं ये सीरीज खास?
SonyLIV की ये वेब सीरीज न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि स्टूडेंट लाइफ के अलग-अलग पहलुओं को छूती हैं. ‘कॉलेज रोमांस’ और ‘गर्ल्स हॉस्टल’ कॉलेज की बेफिक्र मस्ती और दोस्ती को सेलिब्रेट करती हैं, वहीं ‘गुल्लक’ और ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ परिवार, सपनों, और सामाजिक अपेक्षाओं के बीच संतुलन को दिखाती हैं. ये सीरीज़ नई पीढ़ी के दर्शकों के लिए इसलिए खास हैं क्योंकि ये रिलेटेबल किरदारों और कहानियों के ज़रिए उनकी भावनाओं को आवाज देती हैं.