Last Updated:
फिरोज खान अपने दौर के एक्टर, डायरेक्टर और जाने माने प्रोड्यूसर भी रहे थे. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं. लेकिन कुर्बानी जैसी ब्लॉकबस्टर देकर वह घमंड में आकर ऐसी फिल्म को न कह बैठे, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
नई दिल्ली. फिरोज खान ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. लेकिन साल 1984 में उन्होंने एक ऐसी फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था, जो बाद में जाकर ब्लॉकबस्टर हुई थी.

साल 1984 में निर्देशक राजकुमार कोहली की एक कल्ट क्लासिक फिल्म लाए थे. फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही बॉक्स ऑफिस को हिला कर रखा दिया था. फिल्म में धर्मेंद्र और सुनील दत्त ने अहम भूमिका को अदा किया था. लेकिन इस फिल्म के लिए पहली पसंद फिरोज खान थे.

राजकुमार कोहली हिंदी सिनेमा वो फिल्ममेकर रहे जो अपने दौर में नागिन, नौकरी बीवी का और जानी दुश्मन जैसी फिल्में लेकर आए थे.कोहली साहब की फिल्ममेकिंग की खासियत ये हुआ करती थी कि वह मल्टी स्टारर फिल्म बनाना ही पसंद करते थे.

कुछ इसी तरह की फिल्म वह साल 1984 में लेकर आए थे राज तिलक. उनकी दिली तमन्ना थी कि उनकी इस फिल्म में फिरोज खान काम करें. उस वक्त हर कोई उन्हें अपनी फिल्मों में देखना चाहता था. लेकिन फिरोज खान ने राजकुमार कोहली का दिल तोड़ दिया था.

फिरोज का ये रोल बाद में सुनील दत्त को फिल्म में लेना पड़ा. क्योंकि साल 1980 में आई फिरोज खान की कुर्बानी हिट होने के बाद उनमें घमंडट आ गया था. सक्सेस के नशे में चूर फिरोज ने उनकी ये फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.

फिल्म में रेखा संग ये आग कब बुझेगी में नजर आ चुके सुनील ने राज तिलक में फिरोज वाला किरदार निभाया. फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. राज तिलक में कई और स्टार भी नजर आए थे.

<br />जितेंद्र, सुनील दत्त के अलावा फिल्म में कमल हासन, प्राण, रंजीत, हेमा मालिनी, रीना रॉय, ओम प्रकाश, अजित, मदन पुरी, रजा मुराद और राज किरण जैसे सितारे नजर आए थे.

बता दें कि आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक राज तिलक 3 करोड़ के बजट में तैयार हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. ये फिल्म 1984 की सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप-5 फिल्मों में से एक है.
![]()










