सपना चौधरी ने परिवार की आर्थिक तंगी के चलते स्टेज पर हजार लोगों के सामने नाचना गाना शुरू किया था. कई बार सपना को शो में बदतमीज और मनचले लोगों का भी सामना करना पड़ता था. एक बार तो स्टेज पर एक शख्स ने आकर उनके साथ छेड़खानी तक कर दी थी. यह देखकर सपना का पारा हाई हो गया था. आज संघर्ष की धूप में तपकर वह सोना बन चुकी हैं. उनके हर गाने पर करोड़ों व्यूज आते है. उनके 1 गाने माची माची हांडू तने पाकर…. पर तो 150 मिलियन व्यूज है. इस गाने में वह अपने पति की तारीफों के पुल बांधती नजर आ रही हैं. इस गाने में भी उन्होंने अपने डांस से हरियाणा हिला दिया था.










