सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दिनांक 02 सितम्बर 2025 को जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर विकासखंड रॉबर्ट्सगंज, चतरा, नगवा एवं चोपन क्षेत्र में उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल में जिला कृषि अधिकारी कमलेश कुमार सिंह एवं अपर जिला कृषि अधिकारी संदीप मौर्य शामिल रहे। कृषि खाद भंडार प्रो. अरविंद कुमार का लाइसेंस निलंबित, उर्वरक बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया। निरीक्षण के दौरान जिन दुकानों का भौतिक सत्यापन किया गया, उनमें शामिल हैं –
कृषि खाद भंडार सुलखन, चोपन
शिव इंटरप्राइजेज सिंदुरिया, चोपन
न्यू मौर्य कृषि केंद्र, चोपन
शुभांशु इंटरप्राइजेज, चतरा
जय मा दुर्गा खाद भंडार, रामगढ़ चतरा
सोनू खाद भंडार, खलियारी
अशोक खाद भंडार, खलियारी
निरीक्षण के दौरान कृषि खाद भंडार प्रो. अरविंद कुमार के प्रतिष्ठान पर स्टॉक की जांच में यूरिया उर्वरक के स्टॉक में भिन्नता पाई गई। इससे यह स्पष्ट हुआ कि संबंधित विक्रेता द्वारा ओवररेटिंग एवं कालाबाजारी की जा रही थी। इस पर तत्काल प्रभाव से उनका उर्वरक प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया तथा उर्वरक की बिक्री पर रोक लगा दी गई। साथ ही, थोक उर्वरक विक्रेता को निर्देशित किया गया कि अग्रिम आदेश तक संबंधित फर्म को किसी भी प्रकार की आपूर्ति न की जाए।