बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना क्षेत्र में दिनांक 01 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त कर्मचारियों के सम्मान में अभिनंदन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाप्रबंधक (उत्खनन) श्री एम. के. पांडेय की अध्यक्षता एवं प्रभारी स्टाफ अधिकारी (मा.स.) श्री देवेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए दो कर्मचारियों — श्री प्रेम कुमार सिंह (फोरमैन, AUX) एवं श्री हीरा दास (सी.एच.पी. ऑपरेटर) — को संस्था की ओर से भावभीनी विदाई दी गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री पांडेय ने दोनों कर्मियों के समर्पित सेवाकाल की सराहना की और उनके स्वस्थ, समृद्ध एवं सक्रिय भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सेवांत वित्तीय प्रबंधन को लेकर कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी साझा किए। इस दौरान श्रम संगठन प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के योगदान को सादर स्मरण किया।
समारोह का विशेष आकर्षण रहा विशिष्ट अतिथियों द्वारा साझा किए गए अनुभव और भावनाएं, जिनमें संस्था के प्रति आत्मीयता और कृतज्ञता झलक रही थी। कार्यक्रम में कर्मचारियों के परिवारजन, अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।