लखनऊ/एबीएन न्यूज। शिक्षक दिवस के अवसर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल (सीएमएस) द्वारा ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का भव्य आयोजन सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। समारोह का शुभारम्भ राज्यसभा सांसद डॉ.सुधांशु त्रिवेदी ने दीप प्रज्वलन एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
अपने संबोधन में डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि सीएमएस संस्थापक स्व. डॉ. जगदीश गांधी द्वारा दिया गया ‘जय जगत’ का उद्घोष आज अंतरिक्ष तक पहुँच चुका है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग में छात्रों के संस्कार, जीवन मूल्यों और चरित्र निर्माण पर विशेष बल दें।

समारोह में सीएमएस शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के नगद पुरस्कारों और उपहारों से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2024-25 के लिए कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11 के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों को विशेष पुरस्कार दिए गए, जिनमें सुश्री अवन्तिका गुप्ता, सुश्री आकांक्षा सिंह, सुश्री अपूर्वा पाण्डेय, सुश्री प्रियंका अग्रवाल, सुश्री निदा मोईन, श्री श्रीकृष्ण एवं श्री अविनाश कुमार शामिल हैं।

शिक्षक दिवस पर सीएमएस के 3000 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं कार्यकर्ताओं ने विशाल ‘चरित्र निर्माण मार्च’ निकालकर समाज को यह संदेश दिया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञानार्जन नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी को चरित्रवान और मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण बनाना है। यह मार्च मकदूमपुर पुलिस स्टेशन से शुरू होकर सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन ऑडिटोरियम में आकर शिक्षक सम्मान समारोह में परिवर्तित हुआ।

इस अवसर पर सीएमएस संस्थापिका-निदेशिका डा. भारती गाँधी ने कहा कि शिक्षक ही समाज के भाग्यविधाता हैं और सीएमएस के शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। सीएमएस प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 का उल्लेख करते हुए भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। समारोह में शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत शिक्षात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।