दुद्धी/एबीएन न्यूज। दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बहिरंग रोगी विभाग (ओपीडी) में मरीजों और अस्पताल कर्मियों को दुर्गंध की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है। ओपीडी के कक्ष संख्या 11 (गैर-संचारी रोग लैब) और कक्ष संख्या 12 (दंत शल्य क्रिया कक्ष) के पास बने पुरुष शौचालय (कक्ष संख्या 10) से निकल रही बदबू ने स्थिति असहनीय बना दी है।
ओपीडी भवन के पीछे लंबे समय से गंदगी का अंबार पड़ा है। अस्पताल कर्मियों के अनुसार, दवाओं के पैकेट, कचरा और अन्य फालतू सामान नियमित रूप से वहीं फेंक दिए जाते हैं। इससे छोटे-छोटे जानवर मरकर पड़े रहते हैं, जिनकी दुर्गंध खिड़कियों के जरिए सीधे भवन के अंदर तक पहुंचती है।
कक्ष संख्या 11 और 12 के बाहर बड़ी संख्या में मरीज उपचार के लिए लाइन लगाते हैं। इस दौरान उन्हें शौचालय और कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू झेलनी पड़ती है। मरीजों का कहना है कि दुर्गंध इतनी तेज होती है कि लंबे समय तक खड़े रहने पर चक्कर आने और गिरने तक की नौबत आ जाती है।
मरीजों व अस्पताल कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग से तत्काल शौचालय की सफाई और भवन के पीछे पड़े कचरे को हटाने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते सफाई नहीं कराई गई तो संक्रमण और बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।