सोनभद्र/रेनुकूट/एबीएन न्यूज। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने मंगलवार (02 सितंबर 2025) को थाना पिपरी अन्तर्गत आदित्य बिरला इंटरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कानून की जानकारी और जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान सीओ पिपरी ने बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों में काम आने वाले टोल फ्री नंबरों — 112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार होता है तो उसकी सूचना तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930/112 पर दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

सीओ अमित कुमार ने छात्रों से अपील की कि सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें। ऐसी कोई भी पोस्ट न डालें या वायरल न करें जिससे उन्हें या उनके परिजनों को परेशानी उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के बारे में लोगों को जागरूक करना हर छात्र का कर्तव्य है।
सीओ ने कहा कि जब लोग कानून को समझेंगे और उसका सम्मान करेंगे तो अपराध स्वतः कम होंगे। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा, पुलिस के प्रति दृष्टिकोण बदलेगा और समाज अपराधमुक्त बनने की दिशा में आगे बढ़ेगा। कार्यक्रम में कॉलेज के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।