172 ग्राम प्रहरियों को मिली साइकिल, छाता व टॉर्च, आरक्षियों से कहा– “वर्दी जिम्मेदारी और सेवा का प्रतीक”
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद मुख्यालय सोनभद्र में आज अपर पुलिस महानिदेशक, वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया का आगमन हुआ। पुलिस लाइन चुर्क में सलामी गार्द से उनका स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नव निर्मित मछेन्द्र नाथ अतिथि गृह, नवीनीकृत आदेश कक्ष एवं सीसीटीवी/कंट्रोल रूम का लोकार्पण किया। तत्पश्चात एडीजी व आईजी ने अतिथि गृह परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह में एडीजी पीयूष मोर्डिया, आईजी विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह तथा एसपी सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यरत 172 ग्राम चौकीदारों को साइकिल, छाता और टॉर्च का वितरण किया। ग्राम प्रहरियों ने इस पहल के लिए पुलिस विभाग का आभार जताते हुए कहा कि इस सहयोग से वे अपने कर्तव्य का पालन और बेहतर तरीके से कर सकेंगे। एडीजी ने कहा कि “ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की पहली कड़ी हैं, जिनके माध्यम से छोटी से छोटी घटनाओं की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचती है।”

एडीजी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को संबोधित करते हुए कहा— “पुलिस की वर्दी केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि यह जिम्मेदारी, अनुशासन और जनता की सेवा का प्रतीक है। एक आरक्षी का आचरण, भाषा और समयबद्धता पुलिस की छवि को निर्धारित करती है।”

आदेश कक्ष में आयोजित राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठक में एडीजी ने असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्रवाई, अवैध मादक पदार्थों व शराब की तस्करी की रोकथाम, अवैध हथियारों की आवाजाही पर नियंत्रण और सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त कॉम्बिंग व पेट्रोलिंग पर जोर दिया। उन्होंने जनपद बॉर्डर पर सघन चेकिंग कर जनता में सुरक्षा और विश्वास का वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन एवं मुख्यालय), क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन चुर्क सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।