Last Updated:
TV actor Ashish Kapoor arrested : टीवी एक्टर आशीष कपूर को दिल्ली पुलिस ने पुणे से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने हाउस पार्टी में जबरदस्ती और पिटाई का आरोप लगाया है. जांच जारी है.

एफआईआर में दर्ज बयान के अनुसार, पार्टी के दौरान पीड़िता वॉशरूम गई, जहां आशीष कपूर पहले से मौजूद थे. पीड़िता का आरोप है कि वहीं पर कपूर ने उसके साथ जबरदस्ती की. उसने दावा किया कि घटना के दौरान वीडियोग्राफी भी की गई, लेकिन अब तक पुलिस को ऐसा कोई वीडियो सबूत नहीं मिला है.
दोस्तों के नाम भी आए सामने
शुरुआत में दर्ज एफआईआर में आशीष कपूर, उनके एक दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अन्य अज्ञात लोगों के नाम शामिल थे. लेकिन बाद में पीड़िता ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने ही उसके साथ रेप किया. इस बदलाव के बाद जांच का फोकस अब पूरी तरह आशीष कपूर पर आ गया है.
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि जब वह वॉशरूम से बाहर निकली, तो आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने उसकी पिटाई की. दिल्ली पुलिस का कहना है कि पार्टी के बाद तनाव की स्थिति बनी, और उसी वक्त आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही PCR कॉल करके पुलिस को बुलाया.
पुणे से हुई गिरफ्तारी
दिल्ली पुलिस ने जांच आगे बढ़ाते हुए आशीष कपूर को पुणे से गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें दिल्ली लाकर कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि मेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक सबूत इकट्ठा करने की प्रक्रिया जारी है. पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान कोर्ट में धारा 164 CrPC के तहत दर्ज कराए जाएंगे. पार्टी में मौजूद अन्य लोगों से भी पूछताछ होगी. कथित वीडियोग्राफी की जांच के लिए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए जा सकते हैं. आशीष कपूर से पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि पार्टी में और कौन-कौन मौजूद था और क्या हुआ.
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group…और पढ़ें
Mr. Gyanendra Kumar Mishra is associated with hindi.news18.com. working on home page. He has 20 yrs of rich experience in journalism. He Started his career with Amar Ujala then worked for ‘Hindustan Times Group… और पढ़ें