Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 11 Written Update: बिग बॉस के 19वें सीजन में भी घरवालों के बीच जीत का जज्बा देखने को मिल रहा है. बीते दिन शो के 10वें एपिसोड में कुनिका और फरहाना भट्ट की जमकर लड़ाई हुई थी. लेकिन आज यानी 11…और पढ़ें

जहां कल के एपिसोड की शुरुआत ही कंटेस्टेंट्स के दूसरे से लड़ते हुए हुई थी. वहीं आज घर में 11वें एपिसोड में मस्ती का ऐसा माहौल नजर आया कि सभी ने अपने अपने टैलेंट का परचम लहराया. जहां प्रणित ने अपनी कॉमेडी से सभी का दिल जीत लिया, वहीं नीलम गिरी ने अपने भोजपुरी डांस से घर का स्टेज हिला कर रख दिया था. लेकिन इस दौरान प्रणित ने कुनिका सदानंद पर जमकर हमला बोला और तान्या की भी खूब खिंचाई की.
हर कंटेस्टेंट ने दिखाया अपना टैलेंट
कुनिका सदानंद और नीलम ने किया खुलासा
नीलम गिरी ने बताया कि मैंने एक शख्स को बहुत से चांस दिए. लेकिन वह हर बार फेल हो गया. मुझे एक स्वाभिमानी लड़का चाहिए. पिर उन्होंने कुनिका से पूछा तो उन्होंने कहा कि मैंने 27 साल तक एक शख्स के साथ रिलेशनशिप को छिपाकर रखा था. अब जाकर सालों बाद मैंने खुलासा किया और अपने रिलेशन को लेकर सभी को सच बताया. वह शादीशुदा थे, मेरे साथ लिव इन में रह रहे थे. फिर भी वह किसी दूसरी को डेट कर रहे थे, उन्होंने ये बात खुद कबूली. फिर मेरी दूसरी शादी हुई. मेरे दोनों पतियों ने दूसरी शादी की.
बसीर अली के बदले तेंवर
बता दें कि शो के आखिर में सभी को एक हैरानी वाल टास्ट किया ट्रूथ एंड डेयर. इसमें सभी घरवालों को एक दूसरे के बारे में सिर्फ सच ही बोलना पड़ा. इसके बाद जीशान को लेकर सभी ने अपनी राय रखी. इस बीच सभी के बीच तनातनी देखने को मिली. तान्या मित्तल को लेकर तो जीशान ने काफी कुछ कहा. लेकिन उनका संयम नहीं टूटा. बिग बॉस ने पूछा कि प्रणित मोरे के मुताबिक क्या सच में जीशान घासलेट का काम करते हैं. इस पर सभी ने अपना रिएक्शन दिया.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें