Last Updated:
Anushka Shetty Ghaati New Trailer: साउथ सिनेमा की स्टार अनुष्का शेट्टी अक्सर रोमांटिक रोल निभाती नजर आई हैं, लेकिन उनकी कमबैक मूवी ‘घाटी’ में दर्शक उनका खौफनाक रूप देखेंगे. फिल्म की शुरुआत रोमांटिक कहानी के तौर…और पढ़ें

घाटी का नया ट्रेलर रिलीज करते हुए मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘रानी (अनुष्का शेट्टी) कल बड़े पर्दे पर अपने सबसे जबरदस्त रूप में दिखाई देंगी. उसके सफर के साक्षी बनें.’ ट्रेलर में अनुष्का और प्रभु एक घाटी में बाइक पर ट्रैवल करते दिख रहे हैं. इसके बाद अचानक सीन बदलता है और जलती हुई गाड़ियां और रोते हुए लोग दिखाई देते हैं. फिल्म के नए ट्रेलर में लोगों पर जुल्म के खिलाफ खड़ी अनुष्का का खौफनाक अवतार देखने को मिल रहा है. एक सीन में वो हाथ में खड्ग और एक कटा हुआ सिर लेकर चलती दिखाई दे रही हैं.
अनुष्का एक सीन में डायलॉग कहती हैं, ‘अगर वो नहीं रुकेंगे तो हम भी नहीं रुकेंगे.’ इस नए ट्रेलर ने दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ाने का काम किया है. सोशल मीडिया पर लोग इसकी तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिन पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर में विक्रम प्रभु और अनुष्का शेट्टी को एक प्यार में डूबे कपल के रूप में दिखाया गया था, जबकि नया ट्रेलर कहीं अलग दिखाई दे रहा है. फिल्म में गांजा तस्करी और उसके चंगुल में फंसे आम लोगों की कहानी है. उनके जुल्म के खिलाफ फिल्म के लीड किरदार भिड़ते हैं और उन्हें आजाद करवाने निकलते हैं.
विक्रम प्रभु ने निभाया देसी राजू का किरदार
फिल्म को पहले 11 जुलाई को रिलीज करने की योजना है, लेकिन अब यह 5 सितंबर को रिलीज होगी. प्रोडक्शन से जुड़ा कुछ काम बाकी था और बीच में कुछ बड़ी फिल्में जैसे ‘कुली’ आ रही थीं, इसलिए भी इसकी रिलीज को टाल दिया गया था. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, यूवी क्रिएशन्स ने घाटी को प्रोड्यूस किया है. अनुष्का शेट्टी कृष के साथ इस मूवी में दूसरी बार काम करती दिखाई देंगी. इससे पहले वो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वेदम’ में साथ काम कर चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म यूवी क्रिएशन्स के साथ अनुष्का शेट्टी की चौथी फिल्म है. तमिल एक्टर विक्रम प्रभु फिल्म में देसी राजू का किरदार निभा रहे हैं. आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में विक्रम प्रभु ने बताया था कि उन्होंने फिल्म में अपने रोल के लिए आठ किलो वजन कम किया था.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें