Last Updated:
वो एक्टर जिसने छोटी से उम्र में कमल हासन जैसे सुपरस्टार के साथ काम किया. एक्टर की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. एक छोटा सा लड़का जिसने कभी कमल हासन की फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. बड़ा होते ही जाना माना निर्देशक बन गया.
नई दिल्ली. कभी कमल हासन की फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. बड़ा हुआ तो हिट की गारंटी वाली फिल्मों का डायरेक्टर बन बैठा. <br />वो जाना माना टैलेंटेड बच्चा और कोई नहीं बल्कि चकरी तोलेटी हैं.

चकरी ने 1983 की तेलुगु फिल्म सागर संगमम (जिसे तमिल में सलंगई ओली कहा गया) में कमल हासन के साथ काम किया था. उस फिल्म में कमल हासन एक भरतनाट्यम आर्टिस्ट के रोल में नजर आए थे.

फिल्म के एक सीन में एक छोटे लड़के से वह फोटो खिंचवाते हैं, वो लड़का और कोई नहीं बल्कि चकरी तोलेटी ही थे. इसके बाद 1985 में आई चिन्ना वीडू में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया और खूब वाहवाही लूटी.

चकरी जैसे जैसे बड़ा हुआ, वक्त ने उनके लिए नए रास्ते खोल दिए. चकरी फिल्मों में एक्टिंग तक सीमित नहीं रहे बल्कि उन्होंने फिल्ममेकिंग की पढ़ाई की. अमेरिका में वीएफएक्स और फिल्म की ट्रेनिंग ली और फिर कमल हासन की ही फिल्म दशावतारम (2008) से बतौर निर्देशक वापसी की.

इसके अगले ही साल उन्होंने कमल हासन को डायरेक्ट किया फिल्म उन्नैप पोल ओरुवन (2009) में, जो हिंदी फिल्म ए वेडनसडे का तमिल रीमेक थी. यह फिल्म हिट साबित हुई और चकरी एक सफल निर्देशक बन गए. वह अपनी फिल्मों में रजनीकांत और अजित के गुरु बन गए और उनको निर्देश देने लगे थे.

इसके बाद उन्होंने अजित कुमार की फिल्म बिल्ला 2 (2012) डायरेक्ट की और बॉलीवुड में भी कदम रखा सोनाक्षी सिन्हा के साथ वेलकम टू न्यूयॉर्क के जरिए. 2019 में नयनतारा स्टारर कोलायुतिर कालम उनकी आखिरी फिल्म रही.

चकरी तोलेटी मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पिता डॉक्टर थे, लेकिन चकरी का झुकाव फिल्मों की ओर रहा. उन्होंने के. बालाचंदर और भाग्यराज जैसे दिग्गजों के साथ भी काम किया. आज वे फिल्मों से थोड़ा दूर हैं और एक हेल्थकेयर टेक कंपनी care.ai के सीईओ हैं, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर मेडिकल सेक्टर में काम करती है.

गौरतलब है कि एक बतौर चाइल्ड एक्टर से लेकर सफल निर्देशक और अब टेक कंपनी के लीडर तक, चकरी तोलेटी की जर्नी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं.
![]()










