लखनऊ/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा (25 अगस्त से 8 सितंबर) के अंतर्गत मंडल रेलवे चिकित्सालय, बादशाहनगर, लखनऊ में आज नेत्रदान जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबन्धक श्री गौरव अग्रवाल ने की और नेतृत्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रमेश चन्द ने किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक गौरव अग्रवाल सहित 60 रेलकर्मियों ने मृत्यु उपरांत नेत्रदान करने का शपथ पत्र भरा। मुख्य अतिथि गौरव अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान एक ऐसा नेक कार्य है, जो अंधेरे में जी रहे लोगों के जीवन को रोशनी प्रदान करता है। उन्होंने इसे समाज के लिए महान योगदान बताते हुए सभी को जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।
मुख्य वक्ता प्रो. डॉ. अरुण शर्मा (नेत्र प्रत्यारोपण विशेषज्ञ, केजीएमयू) ने बताया कि आधुनिक तकनीक से एक कॉर्निया दो व्यक्तियों को दृष्टि प्रदान कर सकता है। डॉ. बी.एन. चौधरी (नेत्र चिकित्सक) ने कहा कि भारत में नेत्रदान का प्रतिशत मात्र 0.002% है। इसका मुख्य कारण सामाजिक भ्रांतियाँ और जागरूकता की कमी है। उन्होंने इन भ्रांतियों को दूर करने की अपील की। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द ने नेत्रदान को श्रेष्ठ कर्तव्य बताते हुए उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रशांत कुमार सिंह (सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी) ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. वी.के. पाठक, डॉ. विनिता गुप्ता, डॉ. रंजना पाटनी, डॉ. जतिंदर कुमार और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुशीला का विशेष योगदान रहा।
![]()












