हरियाणावी गानों की धूम कभी कम नहीं हो सकती. हर पार्टी और कार्यक्रम में इन गानों की धूम होती है. ऐसे ही एक गाना है जो खूब अट्रैक्ट करता है. इस गाने में हसीना के नखरे दिखाए गए हैं. इस गाने का नाम है छम छम बाजे तागड़ी. जिसे आजतक कई बार आपने भी सुना होगा. इस गाने पर 757 मिलियन व्यूज है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे फैंस ने कितना पसंद किया है. तागड़ी गाने को गगन और अनु कादयान ने गाया है तो अजय हुड्डा ने लिखा है. इस गाने में दूल्हे के दोस्त या देवर नई नवेली दुल्हन को शादी की पहली रात के बाद छेड़ रहे हैं.











