Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 12 Written Update: बिग बॉस के 19वें सीजन के 11वें एपिसोड में घर में कई रिश्ते बदलते नजर आए थे. अब आज 12 वें एपिसोड की शुरुआत में ही घर में टास्क के दौरान लोग एक दूसरे को टक्कर देते नजर आए. …और पढ़ें
12वें एपिसोड में कंटेस्टेंट्स ने जमकर किया टास्क बिग बॉस ने नेहल के इस तरह के फैसले को देखते ही टास्क को रद्द कर दिया और बाकी घरवाले दांवेदारी से बाहर हो गए. कैप्टनसी की दांवेदारी के लिए सिर्फ अभिषेक और बसीर का नाम ही बिग बॉस ने फाइनल किया.आज के एपिसोड में भी फरहाना और बसीर की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त नजर आई. बसीर ने तो ये तक कह दिया था कि वह कैप्टन बने तो फरहाना को कोई काम नहीं देंगे.
अभिषेक-नेहल की जुबानी जंग
कुनिका को चाहिए तान्या जैसी बहू
कुनिका सदानंद फरहाना से बात कर रही थीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि उनका बेटा भी बहुत म्च्यौर है. गौरव ने कहा कि आपको फरहाना जैसी बहू चलेगी. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर तान्या और फरहाना में से चुनना है तो मुझे तान्या जैसी बहू चाहिए. लेकिन नीलम और तान्या से तुलना पर उन्होंने जवाब देने से इनकार कर दिया.
बता दें कि जब तान्या मित्तल ने कुनिका से कहा कि आप मुझे कुछ कहो तो मुझे सबके सामने मत कहना अकेले में आया बताया करो. ये सुनते ही कुनिका का पारा हाई हो गया. उन्होंने तान्या को ये तक कह दिया कि तुम मुझसे बात मत कीजिए. जितना हो सके अपने आप में रहो. ये पहली बार हुआ कि तान्या और कुनिका के बीच इस तरह की बात हुई. दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. बाद में तान्या ने ये सारी बातें नीलम को बताया और कहा कि इसलिए कोई उनकी साइड नहीं हैं, हालांकि बाद में तान्या ने सब कुछ भूलते हुए कुनिका को गले लगा लिया. कैप्टनसी की दांवेदारी में अभिषेक बजाज को हराकर बसीर अली घर के नए कैप्टन बन चुके हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()










