Last Updated:
Ranbir Kapoor Katrina Kaif Affair Story: फिल्मी सितारों की निजी जिंदगी लाइमलाइट में रहती है. न चाहते हुए भी उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल हो जाते हैं. तकलीफ तब ज्यादा होती है, जब इसके पीछे कोई करीबी होता है. साल 2013 में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की निजी तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसे लेकर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने चौंकाने वाला खुलासा किया.
नई दिल्ली: फिल्मी सितारे सिर्फ अपनी फिल्में नहीं, निजी जिंदगी के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं. पैपराजी पर अक्सर सेलेब्स की निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगता रहा है. साल 2013 में जब रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की निजी पलों की तस्वीरें लीक हुई थीं, तब उस घटना पर खूब आर्टिकल छपे थे. पैपराजी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया. अब 12 साल बाद सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने उस वाकये पर शॉकिंग रिएक्शन दिया है. (फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir)

2013 में रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ की वायरल तस्वीरों ने बॉलीवुड में हलचल मचा दी थी, जिससे प्राइवेसी और मीडिया की दीवानगी पर सवाल उठे थे. तस्वीरों में दोनों सितारे बीच पर आराम करते नजर आ रहे थे, जिसमें कैटरीना बिकिनी में और रणबीर स्विम शॉर्ट्स में दिख रहे थे. हालांकि दोनों ने उस समय अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की थी, लेकिन इन तस्वीरों से अफेयर की अफवाहें शुरू हो गई थीं. अब फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने हैरान करने वाला खुलासा किया कि ये तस्वीरें किसी टूरिस्ट या पापाराजी ने लीक नहीं की थीं. उन्होंने दावा किया कि ये तस्वीरें मीडिया में सितारों के किसी करीबी ने लीक की थीं. (फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir)

कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट पर नजर आए मानव मंगलानी ने बताया कि वे कई बॉलीवुड रोमांस की खबरें ब्रेक कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह सेलिब्रिटी की अपील के बावजूद तस्वीरें हटाने से इनकार करते हैं, क्योंकि आज या कल उनकी तस्वीरें लीक हो ही जाती हैं. वे बोले, ‘ऐसे हालातों में आपको थोड़ा होशियार बनना पड़ता है.’ (फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir)

मानव मंगलानी ने याद किया कि जब आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे डेट कर रहे थे, तब उन्होंने उन्हें कैप्चर किया था. उन्होंने यह भी बताया कि वह पहले शख्स थे जिन्होंने विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को एक-साथ क्लिक किया था, जब वे एक दिवाली पार्टी से लौट रहे थे. (फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir_kapoor)

स्टार फोटोग्राफर ने कहा, ‘आज नहीं तो कल निकलेगा ही निकलेगा, घर पर थोड़ी अफेयर करने वाला है. यह एक रात का मामला नहीं है, है ना? लेकिन ये वो तस्वीरें हैं जो सबसे ज्यादा वायरल होती हैं. आखिरी लीक रणबीर और कैटरीना की बीच पर थी. वह बहुत समय पहले की बात है.’

कुनिका सदानंद ने हैरानी जताते हुए पूछा कि क्या वह लीक थी? इस पर मानव ने जवाब दिया, ‘हां, वह उनके किसी करीबी ने लीक की थी.’ हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि तस्वीरें किसने लीक की थीं. उन्होंने यह भी बताया कि तब से ऐसी कोई लीक नहीं हुई है.(फोटो साभार: Instagram@katrina_ranbir)

रणबीर और कैटरीना की तस्वीरें तब तुरंत वायरल हो गईं, जिससे लेकर सोशल मीडिया पर फैन चर्चाएं करने लगे थे. जबकि कुछ ने कपल की केमिस्ट्री की तारीफ की और उन्हें एक-साथ देखकर खुशी जताई. अन्य लोगों ने प्राइवेसी के उल्लंघन की आलोचना की. (फोटो साभार: Instagram@katrinakaif)

कैटरीना ने तब ओपन लेटर लिखकर अपनी निराशा जाहिर की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वह सेलिब्रिटीज में पब्लिक इंटरेस्ट को समझती हैं, लेकिन निजी पलों का सम्मान किया जाना चाहिए. रणबीर ने भी अपनी नाराजगी जताई, इस घटना को ‘धोखा’ कहा था और मीडिया से पब्लिक में मौजूदगी और निजी जगहों पलों के बीच एक बाउंड्री बनाने की अपील की थी. रणबीर और कैटरीना ने तब विवाद के बीच अपने रिश्ते को जारी रखा. हालांकि, कुछ सालों बाद वे अलग हो गए. (फोटो साभार: Instagram@katrinakaif)