चलिए, सबसे पहले आपको ‘बागी 4’ की कहानी के बारे में बताते हैं. फिल्म की कहानी रॉनी (टाइगर श्रॉफ) पर आधारित है, जो एक डिफेंस सी फोर्स ऑफिसर. वह एक बड़े कार हादसे में अपनी जान गंवाने से तो बच जाता है, लेकिन उस हादसे से बचना उसके लिए एक सजा बन जाता है. उसे जिंदगी वापस तो मिल जाती है, लेकिन वो खालीपन से भरी होती है. दरअसल, इस हादसे में वो अपनी गर्लफ्रेंड अलीशा (हरनाज संधू) को खो देता है और उसकी मौत के बाद रॉनी उस दर्द से बाहर नहीं आ पाता और इसी वजह से वो अपना मानसिक संतुलन खोने लगता है. रॉनी खुद को सच और झूठ के बीच बनी दीवार में फंसा हुआ पाता है और यहीं से फिल्म में सस्पेंस शुरू होता है.
वहीं, टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू के साथ-साथ फिल्म में श्रेयस तलपड़े, शीबा, आकाशदीप साबिर, महेश ठाकुर, उपेंद्र लिमये और सौरभ सचदेवा ने भी अपने किरदार के साथ इंसाफ किया है. तकनीकी रूप से यह एक बेहतरीन फिल्म है, लेकिन दिक्कत इसकी गति में है, जो आपको बीच-बीच में बोर करती है. साथ ही फिल्म में इतने गाने हैं, जो बार-बार कहानी पर ब्रेक लगाते हैं. अगर फिल्म में गाने कम होते तो इसकी कहानी अच्छे से फ्लो में चलती रहती, हालांकि सेकंड हाफ में फिल्म अपनी गति वापस से पकड़ लेती है और क्लाईमैक्स तक आते-आते यह दमदार बन जाती है.
फिल्म में एक्शन सीन बड़े पैमाने पर फिल्माए गए हैं. वहीं, बात करें सिनेमैटोग्राफी की तो यह हर फ्रेम को मजबूत बनाती है. साथ ही, बैकग्राउंड स्कोर इस फिल्म की आत्मा है, जिसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया है. कुल मिलाकर देखा जाए तो यह एक मनोरंजनक फिल्म है और पैसा वसूल मूवी है. मेरी ओर से इस फिल्म को 5 में से 3 स्टार.