सोनभद्र/एबीएन न्यूज। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय सभागार में जनपद के विभिन्न बोर्ड के राजकीय, ऐडेड एवं वित्तविहीन विद्यालयों के उत्कृष्ट प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री जागृति अवस्थी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक राष्ट्र एवं समाज के भविष्य निर्माता हैं। हर व्यक्ति का जीवन में कोई न कोई आदर्श शिक्षक अवश्य होता है, जिसने उसकी सफलता की दिशा तय की होती है।”
उन्होंने यह भी बताया कि उनके माता-पिता स्वयं शिक्षक रहे हैं, इसलिए शिक्षक समाज से उनका गहरा संबंध है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने बदलते परिवेश में शिक्षा के नए आयामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका केवल पाठ पढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिकता, जिम्मेदारी और प्रेरणा देने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

समारोह में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जयराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल पांडे, जिला समन्वयक श्री अरविंद सिंह चौहान, कार्यालय प्रधान सहायक श्री कमलेश यादव, वरिष्ठ सहायक श्री संतोष कुमार सिंह एवं कार्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
![]()












