सोनभद्र/एबीएन न्यूज। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के निर्देशानुसार दूषित वातावरण से प्रभावित क्षेत्रों में आमजन के स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं इलाज हेतु विशेष हेल्थ कैम्पों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 03 सितम्बर 2025 को प्राथमिक विद्यालय खाड़पाथर, मुर्धवा (ब्लॉक-म्योरपुर, जनपद सोनभद्र) में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
कैम्प का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र के निर्देशन एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र म्योरपुर के अधीक्षक की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम में डा. डी.के. सिंह (टीवी एवं चेस्ट विशेषज्ञ, जिला/मेडिकल कॉलेज सोनभद्र), डा. शिशिर श्रीवास्तव (हड्डी रोग विशेषज्ञ, सीएचसी म्योरपुर), डा. मयंक (दंत रोग विशेषज्ञ, आदर्श सीएचसी म्योरपुर) सहित अन्य चिकित्साधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। कैम्प का नोडल प्रभार डा. जी.एस. यादव (एसीएमओ) के पास था जबकि डा. ए.के. सिंह (जॉइंट डायरेक्टर, विंध्याचल मंडल मिर्जापुर) ने औचक निरीक्षण भी किया।

कुल 79 मरीजों ने कैम्प में स्वास्थ्य परीक्षण कराया। श्वसन संबंधी 04 मरीजों की स्पाइरोमेट्री जांच की गई। हड्डी रोग से संबंधित 18 मरीजों का उपचार हुआ, जिनमें से 14 मरीज एक्स-रे हेतु सीएचसी म्योरपुर रेफर किए गए। दंत रोग संबंधी 24 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिनमें 15 मरीज फ्लोरोसिस से ग्रसित पाए गए। इनके मूत्र सैम्पल लेकर जिला अस्पताल भेजे गए। जल जीवन मिशन की टीम ने पानी के 12 सैम्पल जांचे, जिनमें से 2 सैम्पल में फ्लोराइड तथा 1 सैम्पल में आयरन मानक से अधिक पाया गया।

अन्य मरीजों का डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, हीमोग्लोबिन एवं शुगर की जांच एवं परामर्श किया गया। यह विशेष हेल्थ कैम्प एनजीटी की कार्ययोजना के अंतर्गत 16 शिविरों की श्रृंखला का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
![]()











