सोनभद्र/दुद्धी/एबीएन न्यूज। शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर जहां विद्यार्थियों ने गुरुजनों का वंदन कर आशीर्वाद लिया, वहीं दुद्धी तहसील क्षेत्र से एक शर्मसार करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शिक्षक दिवस पर छात्र-छात्राओं से अश्लील भोजपुरी गानों पर डांस कराया गया। यह वीडियो कथित तौर पर दुद्धी तहसील क्षेत्र के रामनगीना नर्सिंग होम स्थित व्यावसायिक कॉलेज का बताया जा रहा है।
वीडियो में “चोलिया के हुक राजा जी” और “राजा जी के दिलवा टूट जाई” जैसे भोजपुरी अश्लील गानों पर छात्र-छात्राओं को ठुमके लगाते देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षक भी डीजे पर डांस में शामिल थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीब और आदिवासी परिवार अपने बच्चों को संस्कार और गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से स्कूल-कॉलेज भेजते हैं, लेकिन इस तरह की घटनाएं शिक्षा के मूल्यों को धूमिल करती हैं। यह वीडियो पूरे जिले में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में भारी नाराजगी है।
अब तक स्कूल प्रशासन की तरफ से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, लोगों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि शिक्षक दिवस जैसे पावन अवसर पर अश्लील गानों पर डांस कराकर फूहड़ता फैलाने वाले शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई की जाए और संबंधित कॉलेज का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जाए।
![]()












