Last Updated:
‘बिग बॉस’ की तरह एक नया शो ‘राइज एंड फॉल’ ओटीटी पर दस्तक देने को तैयार है. शो में पवन सिंह की एंट्री से भोजपुरी तड़का लगेगा. इसे अशनीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. पवन सिंह के अलावा अर्जुन बिजलानी, कीकू शारदा, धनश्…और पढ़ें
‘राइज एंड फॉल’ का हिस्सा बने पवन सिंह.पवन सिंह ने हाल में इस शो का हिस्सा होने की पुष्टि की है. उनका कहना है कि यह शो उन्हें नए लोगों से जुड़ने का मौका देगा. पवन सिंह ने कहा, ‘मेरा सफर हमेशा से अपने संगीत और अपनी शख्सियत के जरिये लोगों से जुड़ने का रहा है और ‘राइज एंड फॉल’ मुझे बिल्कुल नए तरीके से ऐसा करने का मौका देगा. मैं पूरी ऊर्जा, पूरे जोश और पूरे दिल से आ रहा हूं. यह शो मुश्किलों से जूझने के बारे में है और मैं यह दिखाने आ रहा हूं कि अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आपको कोई नहीं रोक सकता.’
View this post on Instagram
![]()











