Last Updated:
सिंगर मीका सिंह ने हाल ही में अपने 99 घरों के मालिक होने पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि लोगों को लगता है वह ऐशो-आराम पर पैसे खर्च करते हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है.

नई दिल्ली. मीका सिंह बॉलीवुड के पॉपुलर और अमीर सिंगर्स में से एक हैं. वह पिछले कुछ सालों में 99 घरों और 100 एकड़ के फार्म के मालिक बन चुके हैं. मीका सिंह का मानना है कि ऐशो-आराम पर खर्च करने से ज्यादा अच्छा रियल एस्टेट में इनवेस्ट करना है. खैर, वह अपने आपको हमेशा से ही किसान का बेटा बताते हैं. हाल ही में मीका सिंह ने निवेश करने को लेकर अपनी राय शेयर की और अपने साथी सिंगर्स से अपील की कि वे भी अपनी मेहनत की कमाई को समझदारी से खर्च करें.
Galatta India के साथ बातचीत में मीका सिंह ने कहा, ‘मैंने 99 घर बनाए हैं, कुछ छोटे हैं, कुछ बड़े, कुछ महंगे हैं और कुछ गांव में हैं. बात ये नहीं है कि घर कैसे हैं, बात ये है कि आपके पास कितनी संपत्ति है. बहुत लोग मुझसे प्यार करते हैं, लेकिन बहुत से लोग मुझे गालियां भी देते हैं, वो कहते हैं कि ये पागल है, अब तक शादी नहीं की, इतना सब कौन संभालेगा? लोग ऐसी बातें करते रहते हैं.’
View this post on Instagram