पंजाब के सनौर से आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अब भी फरार हैं. उन पर दर्ज रेप मामले में गिरफ्तारी की कोशिशें तेज हो गई हैं. वह तीन-चार दिन से फरार हैं और पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
हरमीत सिंह पठानमाजरा पर महिला के साथ रेप, धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है, जिसके बाद से राज्य की राजनीति में हलचल बढ़ गई है.
गिरफ्तारी की कोशिशें और अदालत की कार्यवाही
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विधायक की तलाश में एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) को लगाया गया है. पठानमाजरा ने गुरुवार (4 सितंबर) को अपने वकील सिमरनजीत सिंह सग्गू के जरिए अग्रिम जमानत की अर्जी अदालत में लगाई थी. शुक्रवार (5 सितंबर) को सुनवाई हुई लेकिन अदालत ने अगली तारीख 8 सितंबर तय कर दी.
तीन दिन पहले वह पुलिस की हिरासत से भाग निकले थे. पुलिस के मुताबिक, हरियाणा के करनाल जिले के डबरी गांव में छापेमारी के दौरान उनके समर्थकों ने पथराव और फायरिंग की, जिससे हालात बिगड़ गए और विधायक फरार हो गए.
वीडियो संदेश और आरोपों पर सफाई
फरारी के बाद विधायक ने बुधवार को अज्ञात स्थान से वीडियो जारी किया. उन्होंने दावा किया कि पुलिस ने गलत तरीके से फायरिंग में शामिल होने का आरोप लगाया है. पठानमाजरा ने कहा कि उन्हें फर्जी एनकाउंटर में मारने की साजिश थी, इसलिए वह भागे.
इससे पहले, मंगलवार (2 सितंबर) को वह फेसबुक लाइव पर आए थे. इस दौरान उन्होंने पंजाब सरकार और दिल्ली स्थित AAP नेतृत्व पर तीखे सवाल उठाए और आरोप लगाया कि पार्टी का असली नियंत्रण पंजाबियों के हाथ में नहीं है.
महिला की शिकायत और FIR का आधार
1 सितंबर को सिविल लाइंस थाना, पटियाला में FIR दर्ज की गई. शिकायतकर्ता, जो जिरकपुर की रहने वाली है, ने आरोप लगाया कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर संबंध बनाए. बाद में पता चला कि 2021 में शादी करने से पहले भी वह विवाहित थे.
महिला ने लगातार यौन शोषण, धमकाने और अश्लील सामग्री भेजने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में विधायक की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. वहीं, पुलिस और विशेष टीमें उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं.