हिंदी सिनेमा के 100 सालों से ज्यादा के इतिहास गवाह है कि फिल्मों के गानों ने हर तीज-त्यौहारों को खास बनाया. भारतीय परंपरा को पर्दे पर दिखाया और लोगों को कई बार भावुक भी किया. शादी पर बन्ना-बन्नी के स्वागत से लेकर बेटी के विदाई के गानों से लोगों को भावुक किया. ऐसे ही एक गाना है ऋषि कपूर की हीरोइन पद्मिनी कोल्हापुरे का, जिसे सुन-सुनकर भारत की हर मां का दिल पसीज उठा था. गाने के बोल हैं ‘ये गलियां ये चौबारा’. ये वो गाना है जो हर शादी में भी जरूर बजता है. ‘ये गलियां ये चौबारा’ को लता मंगेशकर ने गाकर अमर कर दिया था. इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर फेमस जोड़ी लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की थी तो इसे संतोष आनंद ने लिखा था. फिल्म भी बड़ी कमाल की थी और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.