Last Updated:
फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ मई के महीने में रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म से फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करते, लेकिन पहलगाम हमले के बाद फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई थी. अब आखिरकार 5 महीने बाद अबीर …और पढ़ें

मेकर्स के लिए गुड न्यूज है कि फिल्म आखिरकार थिएटर्स में दस्तक देने जा रही है. भारत को छोड़कर अबीर गुलाल 75 देशों में रिलीज के लिए तैयार है. कई महीने तक पोस्टपोन होने के बाद फिल्म अब 12 सितंबर को 75 देशों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन भारतीय फैंस को फिल्म देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा.
पहलगाम हमले के बाद अबीर गुलाल की रिलीज पर लगी रोक
डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फवाद खान की फिल्म से खींचे हाथ
शुरुआत में, फिल्म को भारत में 9 मई, 2025 को रिलीज करने की योजना थी, जो फवाद खान की भारतीय सिनेमा में वापसी होती. हालांकि, ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) सहित व्यापार संगठनों के विरोध के कारण फिल्म को डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं मिले.
पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि भारत को छोड़कर फिल्म को 29 अगस्त को बाकी देशों में रिलीज किया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. आरती एस बगड़ी द्वारा निर्देशित आबीर गुलाल को इंडियन स्टोरीज और ए रिचर लेंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया गया है, जिसमें विवेक अग्रवाल, अवंतिका हरी और राकेश सिप्पी इस परियोजना का समर्थन कर रहे हैं. विवाद के बावजूद, फिल्म ने अपनी क्रॉस-बॉर्डर कास्टिंग और भावनात्मक कहानी के लिए महत्वपूर्ण रुचि उत्पन्न की है.