Last Updated:
Bigg Boss 19 Tanya Mittal Weird Statements: तान्या मित्तल बिग बॉस 19 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट में से एक बनकर उभरी हैं. हमने यहां तान्या मित्तल के उन 7 बयानों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे उन्होंने सबका ध्यान खींचा.
नई दिल्ली: बिग बॉस 19 के पहले एपिसोड में तान्या मित्तल ने घरवालों से उन्हें ‘मैडम’ कहने के लिए कहा. उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका भाई भी उन्हें ‘बॉस’ कहकर बुलाता है और उन्हें यह बहुत पसंद है.

तान्या का एक और बयान जिसने सबका ध्यान खींचा, वह था जब उन्होंने कहा कि वह बाथरूम में साड़ी पहनती हैं, क्योंकि वह इतनी खुली नहीं हैं.

तान्या मित्तल के बॉडीगार्ड्स भी बिग बॉस 19 के घर में लगातार चर्चा का विषय बने रहे. जबकि तान्या ने शुरू में कहा कि उन्हें अपनी सिक्योरिटी के साथ घूमना पसंद है. कुछ घरवालों ने फिर कहा कि उनके पास 150 से ज्यादा बॉडीगार्ड्स हैं.

तान्या को हाल के एपिसोड में नीलम के सामने अपनी शानदार लाइफस्टाइल पर बात करते हुए देखा गया. जब उनसे उनके घर के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘तुझे 5-स्टार या 7-स्टार होटल सस्ते लगेंगे उसके आगे.’

तान्या ने यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने आगे कहा, ‘पूरा एक फ्लोर है मेरे कपड़ों के लिए, 2500 स्क्वायर फीट में हैं मेरे कपड़े. हर फ्लोर पर 5 नौकर रहते हैं और 7 ड्राइवर हैं.’

अमाल मलिक से बातचीत में तान्या मित्तल ने गर्व से बताया कि उनके घर में कई लिफ्ट होने के बावजूद उनके बिजली का बिल केवल 600 रुपये है. उन्होंने दावा किया कि यह इसलिए है, क्योंकि उनके घर में सोलर पैनल हैं.

तान्या मित्तल ने हाल में दावा किया कि उन्होंने 2025 के महा कुंभ में प्रयागराज में भगदड़ के दौरान पुलिस को बचाया था, जिससे दर्शकों के बीच बहस छिड़ गई.