Last Updated:
Actress Extra Ordinary Love Story: एक्ट्रेस ने महेश बाबू, पवन कल्याण, सनी देओल जैसे टॉप सितारों के साथ फिल्में की हैं. उनका करियर जितना शानदार रहा, निजी जिंदगी विवादों से घिरी रही. उनके लव अफेयर मामूली नहीं थे. कहते हैं कि उन्होंने चार शादीशुदा मर्दों के साथ अफेयर करके अपना करियर बर्बाद कर लिया. वे 49 साल की उम्र में भी सिंगल हैं.
नई दिल्ली: आपको महेश बाबू की फिल्म ‘नानी’ की हीरोइन याद है? उन्होंने पवन कल्याण की फिल्म में भी अपनी खूबसूरती से सबका दिल जीत लिया था. एक्ट्रेस ने तेलुगु में कुछ ही फिल्में कीं, लेकिन बॉलीवुड में वह एक सेंसेशन हैं. वे बॉलीवुड में सनी देओल, ऋतिक रोशन के साथ भी अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत में ही ऋतिक रोशन के साथ मिलकर इंडस्ट्री को हिला दिया था. हालांकि, पर्दे पर जितनी सफलता देखी, उनकी पर्सनल लाइफ उससे भी ज्यादा विवादों से भरी रही. (फोटो साभार: Instagram@ameeshapatel9)

क्यूट ब्यूटी की लव स्टोरीज कोई मामूली लव स्टोरी नहीं है, बल्कि इसमें फिल्मों से भी ज्यादा ट्विस्ट भरे हैं. वह 49 साल की उम्र में एक यंग बिजनेसमैन के साथ उनकी क्लोज फोटोज की वजह से लाइमलाइट में हैं. वह ब्यूटी कोई और नहीं, बल्कि अमीषा पटेल हैं.(फोटो साभार: Instagram@ameeshapatel9)

एक्ट्रेस ने शादीशुदा लोगों के साथ संबंध बनाए. अमीषा पटेल का पहला प्यार डायरेक्टर विक्रम भट्ट के साथ शुरू हुआ जो पांच साल तक चला था. उनके अफेयर पर काफी हंगामा हुआ था, क्योंकि विक्रम पहले से ही शादीशुदा थे. विक्रम से अलग होने के बाद अमीषा ने उन्हें अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताया. एक्ट्रेस ने फिर 2008 में लंदन के बिजनेसमैन कनव पुरी को डेट किया. उन्होंने दो साल बाद शादी से ज्यादा करियर को महत्व देते हुए ब्रेकअप कर लिया.

अमीषा फिर निर्माता कुणाल गूमर के साथ रिलेशनशिप में थीं. खबरें आईं कि वह कुणाल और उनकी पत्नी श्यामली के साथ एक ही घर में रह रही थीं. उन्होंने कभी इस पर रिएक्शन नहीं दिया, जिससे यह रहस्य बना रहा. बीच में इंडस्ट्रियलिस्ट नेस वाडिया के साथ भी उनका नाम जुड़ा, लेकिन उन्हें सिर्फ दोस्त बताकर अमीषा ने अफवाहों पर विराम लगा दिया.

अमीषा ने हाल में अपनी दुबई ट्रिप से सोशल मीडिया को हिला दिया. वे बिजनेसमैन निर्वाण बिरला की गोद में बैठी दिखीं. दोनों की एक ही रंग के कपड़ों में क्लोज फोटोज वायरल हो गईं. अमीषा ने लव इमोजी पोस्ट की और निर्वाण ने ‘लव यू’ रिप्लाई दिया, जिससे उनके बीच कुछ होने की अफवाहें शुरू हो गईं. लेकिन, निर्वाण ने साफ किया कि हम सिर्फ फैमिली फ्रेंड्स हैं, एक म्यूजिक एल्बम शूटिंग के लिए मिले थे.

अमीषा का करियर ग्राफ भी बहुत दिलचस्प है. बॉलीवुड में ‘कहो ना… प्यार है’, ‘गदर: एक प्रेम कथा’ जैसी इंडस्ट्री हिट्स के साथ स्टार हीरोइन बनीं. उसी समय में तेलुगु में पवन कल्याण के साथ ‘बद्री’, महेश बाबू के साथ ‘नानी’ जैसी फिल्मों से साउथ के दर्शकों के भी करीब आईं.

अमीषा पटेल ने लंबे गैप लेने के बाद साल 2023 में ‘गदर 2’ के साथ दमदार वापसी की. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए और दशक की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई.

अमीषा कई लव फेल्यर्स के बावजूद कहती हैं कि वह सच्चे प्यार में यकीन करती हैं. पैसे, पद से ज्यादा उनके लिए विश्वास, सम्मान और बौद्धिक संबंध अहम हैं. ब्यूटी ने अब तक शादी नहीं की है और वे फिलहाल अपने करियर पर ही पूरा फोकस करके आगे बढ़ना चाहती हैं.(फोटो साभार: Instagram@ameeshapatel9)