शाहजहांपुर में बाढ़ के मद्देनजर पीईटी के छह सेंटर बदल दिए गए हैं। पहले दिन छात्रों को सेंटर पर पहुंचने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। परेशानी को कारण ही आज परीक्षा केंद्रों को शिफ्ट कर दिया गया है। दरअसल, शाहजहांपुर में पिछले कई दिनों से कई गांवों और शहर की कई कॉलोनियों को घेरी बाढ़ ने शनिवार सुबह दिल्ली-लखनऊ हाईवे को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। शहर के बरेली मोड़ ओवरब्रिज के से मौजमपुर गांव तक करीब डेढ़ किमी हिस्से में करीब दो फुट पानी भर गया। शाम को बहाव और तेज हुआ तो दोपहिया वाहन और ऑटो-टेंपो जैसे हल्के वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। बड़े वाहनों को भी धीमी गति से गुजारा जा रहा है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे पर पानी के बहाव को देखते हुए टीमों को सतर्क कर दिया गया है। पीएसी की फ्लड यूनिट को हाईवे पर लगाया गया है, ताकि कोई हादसा न हो।
Trending Videos
2 of 10
शाहजहांपुर में बाढ़ के पानी से गुजरते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हाईवे की लगातार निगरानी की जा रही है। उधर, हल्के वाहनों को रोके जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई। लोगों को जोखिम लेते हुए पैदल सफर तय करना पड़ा।
3 of 10
शाहजहांपुर में बाढ़ के पानी से गुजरते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
हाईवे पर यह पानी गर्रा नदी से आया है। गर्रा और खन्नौत नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गर्रा नदी खतरे के निशान से 40 सेमी और खन्नौत नदी 30 सेमी ऊपर बह रही है। दोनों नदियों के किनारे बसी कॉलोनियों में भी पानी भर गया है। गर्रा नदी में दियूनी बैराज से पानी छोड़े जाने से शनिवार को हालात और ज्यादा बिगड़े।
4 of 10
शाहजहांपुर में बाढ़ के पानी से गुजरते लोग
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
राजकीय मेडिकल कॉलेज के सभी वार्ड हुए लगभग खाली
राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार सुबह ही गर्रा नदी का पानी पहुंच गया था। उसके बाद से ही एहतियातन कदम उठाना शुरू कर दिए गए थे। शुक्रवार सुबह 98 मरीजों को प्रथम और द्वितीय तल पर शिफ्ट कर दिया गया था। शनिवार सुबह तीमारदारों ने मरीजों की छुट्टी कराना शुरू कर दी।
5 of 10
शाहजहांपुर में बाढ़ के पानी से गुजरते वाहन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दोपहर 12 बजे तक वार्डों में चंद मरीज ही रह गए। 15-20 गंभीर मरीजों को भावलखेड़ा सीएचसी व वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज शिफ्ट करा दिया गया है। सभी वार्ड लगभग खाली हो गए हैं।