Last Updated:
दिलीप कुमार और राजकुमार की इस क्लासिक कल्ट फिल्म ने साल 1991 में झामफाड़ कमाई की थी. फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. इसका एक सीन आज भी लोगों के जेहन से उतरा नहीं है जिसमें दिलीप कुमार…और पढ़ें

सुभाष घई के निर्देशन में बनी सौदागर में राजकुमार, दिलीप कुमार, मनीषा कोइराला, विवेश मुशरन, अमरीश पुरी, जैकी श्रॉफ, दीपती नवल और अनुपम खेर ने अहम किरदार अदा किए थे. हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई ने इसकी शूटिंग की एक थ्रोबैक इमेज शेयर की. उन्होंने इस इमेज को शेयर करते हुए बताया कि कैसे इस फिल्म ने दो लिजेंड दिलीप कुमार और राजकुमार के बीच रिश्ता हमेशा के लिए बदल दिया.
3 महीने पहले खत्म हो गई थी ‘सौदागर’ की शूटिंग
सुभाष घई ने खोले राज
फिल्म निर्माता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, ‘1990 में हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज एक फिल्म ‘सौदागर’ में साथ आए और यह फिल्म अपने निर्धारित समय से तीन महीने पहले ही पूरी हो गई क्योंकि हर कोई एक व्यक्ति की दृष्टि के तहत फिल्म बनाने के लिए समर्पित था – निर्देशक. सुभाष घई ने आगे लिखा कि फिल्म के अंत तक, दिलीप कुमार और राज कुमार अच्छे दोस्त बन गए. ‘वे फिल्म के अंत तक बेहतर दोस्त बन गए…फिल्म एक कालजयी क्लासिक बन गई…सिर्फ एक-दूसरे पर आपसी विश्वास और प्यार के कारण’.
फिल्म में राजकुमार ने बड़े भाई का किरदार अदा किया था और दिलीप कुमार छोटे भाई के रोल में नजर आए थे. सौदागर में एक सीन ऐसा था जहां बड़े भाई राजकुमार को अपने छोटे भाई दिलीप कुमार को थप्पड़ मारना था. ये सीन आइकॉनिक साबित हुआ और ये आजतक दर्शकों के जेहन से नहीं निकला. अब अगर फिल्म के बजट औऱ कमाई की बात करें तो 3.2 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15.75 करोड़ रुपए की ताबड़तोड़ कमाई कर इतिहास रच डाला था.