शहर को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गंदगी फैलाने वालों पर सख्ती तेज कर दी है. शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की क्विक रिस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) ने सेक्टर ज्यू वन के पास कार्रवाई करते हुए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कीं और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई जिन्होंने अवैध रूप से रोड किनारे कूड़ा गिराकर गंदगी फैलाई थी.
स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक आर.के. भारती ने जानकारी दी कि क्यूआरटी की टीम ने सर्विस रोड पर वेस्ट गिराते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथ पकड़ा. उसे मौके पर ही जब्त कर 50 हजार रुपये का जुर्माना ठोका गया. इसके बाद पास ही एक और ट्रैक्टर-ट्रॉली अवैध रूप से कूड़ा डालते हुए पकड़ी गई, जिसे जब्त कर उसी राशि का जुर्माना लगाया गया. इस तरह शुक्रवार देर शाम तक कुल दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की गईं और कुल 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
बिना जुर्माना नहीं छूटेंगे वाहन
प्राधिकरण का कहना है कि जब तक ट्रॉली मालिक जुर्माना नहीं भरेंगे, तब तक उनके वाहन छोड़े नहीं जाएंगे. इससे पहले भी 3 सितंबर को क्यूआरटी ने दो ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की थीं और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. अधिकारियों ने कहा कि ये अभियान जारी रहेगा.
प्राधिकरण की सख्त चेतावनी
प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वी.एस. ने साफ कहा है कि शहर को गंदा करने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि कूड़ा फेंकने वालों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा. इसके साथ ही सोसाइटी में भी नोटिस जारी कर कूड़ा प्रबन्धन के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्राधिकरण को प्रबन्धन में आसानी हो.
नागरिकों से अपील
एसीईओ ने ग्रेटर नोएडा वासियों से अपील की कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और सड़क किनारे या खुले में कूड़ा न डालें. उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण हर नागरिक का अधिकार है और इसे बनाए रखने में सभी की जिम्मेदारी बनती है.