5 सितंबर का सिनेमाई शुक्रवार बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद खास रहा। इस दिन बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज हुईं। टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’, विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ और हॉलीवुड की हॉरर सीरीज का नया पार्ट ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ दर्शकों के बीच उतरे। वहीं, साउथ की ‘दिल मद्रासी’ और पहले से ही चल रही ‘परम सुंदरी’ ने भी अपनी जगह बनाए रखी। आइए जानते हैं दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट किसके पक्ष में गया और किस फिल्म को झटका लगा।
Trending Videos
2 of 6
बागी 4
– फोटो : सोशल मीडिया
बागी 4
टाइगर श्रॉफ अपनी एक्शन से भरपूर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और ‘बागी 4’ इसका नया उदाहरण है। इस बार उनके साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू जैसे कलाकार शामिल हैं। पहले दिन फिल्म ने 12 करोड़ की मजबूत ओपनिंग ली थी, लेकिन दूसरे दिन कमाई घटकर 9 करोड़ पर आ गई। दो दिनों का कुल आंकड़ा 21 करोड़ रहा। हालांकि, पहले दिन ही यह फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स से पीछे छूट गई।
विवेक अग्निहोत्री की फिल्में हमेशा चर्चा का केंद्र बनती हैं। ‘द बंगाल फाइल्स’ भी विवादों के बीच रिलीज हुई थी, लेकिन दर्शकों की दिलचस्पी उतनी नहीं दिखी। पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 1.75 करोड़ कमाए, जबकि दूसरे दिन कमाई 2.25 करोड़ तक बढ़ी। कुल मिलाकर दो दिनों का बिजनेस 4 करोड़ रहा। यह आंकड़ा बॉक्स ऑफिस के लिहाज से कमजोर माना जा रहा है।
हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फ्रैंचाइजी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का चौथा पार्ट भारतीय दर्शकों पर जोरदार असर छोड़ रहा है। एड और लॉरेन वॉरेन की आखिरी केस पर आधारित इस फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़ की कमाई की थी और दूसरे दिन भी बराबर 17.5 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिन का कुल आंकड़ा 35 करोड़ पहुंच गया है, जो इसे इस हफ्ते की सबसे बड़ी ओपनर बना देता है।
साउथ सिनेमा ने हमेशा अपनी दमदार कहानियों और एक्शन से दर्शकों को प्रभावित किया है। एआर मुरुगदास के निर्देशन में बनी दिल मद्रासी ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की। पहले दिन 13 करोड़ और दूसरे दिन 11.75 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने कुल 25.40 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल की मौजूदगी फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा रही है।