साल 1989 में एक फिल्म ‘दाता’ आई थी. इस फिल्म में विदाई का एक गाना था जिसे पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पद्मिनी कोल्हापुरे पर फिल्माया गया था. 36 साल पहले आई फिल्म का गाना आज भी शादी-ब्याह में खूब बजता है. बिदाई में इस गीत के बजते ही बाबूल का कलेजा फट उठता है और अपने घर को छोड़ जा रही दुल्हन के आंसू थमने का नाम नहीं लेते हैं. मिथुन और पद्मिनी कोल्हापूरे की इस फिल्म के गाने को काफी पसंद किया गया था. इस गाने पर यूट्यूब पर 204 मिलियन से ज्यादा व्यूज हैं. इसको किशोर कुमार और अलका याग्निक ने आवाज दी थी. इसको म्यूजिक कल्याणजी और आनंद जी द्वारा दिया गया था.