Last Updated:
Shridhar Watsar Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर श्रीधर वत्सर का हमशक्ल चना बेचता नजर आ रहा है. लोगों ने उन्हें ‘बालवीर’ का एक्टर समझ लिया. असली एक्टर ने अब सामने आकर अपनी स्थिति सा…और पढ़ें

वीडियो में श्रीधर वत्सर फैंस को बता रहे हैं, ‘मैं चना जोर गरम नहीं बेचता हूं. मैं टौबा टौबा हूं समझे दोस्तों. मैं लंदन में हूं.’ एक्टर फिर वीडियो में लंदन का नजारा दिखाते हैं. लोग वीडियो में कमेंट करके अपना रोमांच जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर कहता है, ‘असली मिल गया. ‘ दूसरा यूजर कहता है, ‘डूबा डूबा गरीब है, इसलिए मैं फुल सपोर्ट करता हूं.’ तीसरा यूजर कहता है, ‘हर फील्ड में कंपिटिशन बढ़ा है.’ चौथा कहता है, ‘एक गरीब का हक क्यों मार रहे हो.’ पांचवा यूजर कहता है, ‘भाई, मुझे पहले से पता था कि यह आपका दूसरा रूप है, लेकिन इसे भी सपोर्ट की जरूरत है.’
View this post on Instagram