फिल्म ‘बेटा’ का मशहूर गाना माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर पर फिल्माया गया है, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था और उदित नारायण और अनुराधा पौडवाल ने गाया है. गाने में नायिका काम वासना से तृप्त होकर अपने पति को रिझाती है, उसका बर्ताव बच्चे जैसा है. कमाल की बात यह है कि गाने ‘धक धक करने लगा’ में कोई बैकग्राउंड डांसर नहीं. गाने के बोल दोहरे अर्थ समेटे हुए हैं, जिसमें भरपूर कामुकता है, लेकिन वह देखने में वल्गर नहीं लगता. गाना फिल्म की उस सिचुएशन पर बना है, जिसमें माधुरी की अनिल कपूर से नई-नई शादी हुई है, लेकिन उसको अभी समझ में आया है कि अनिल कपूर आदमी नहीं बच्चा है. माधुरी दीक्षित गाने के जरिये उस बच्चे में काम वासना जगाने की कोशिश करती है क्योंकि पति की पैदाइश से बच्चे जैसी समझ है. उसे मां बनना है. सरोज खान ने बिना अश्लीलता दिखाए बहुत खूबसूरती से कोरियोग्राफ किया. गाना गीतकार समीर ने लिखा है.