रीना रॉय अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. जिन्होंने एक से एक फिल्में दीं और तमाम सुपरस्टार्स के साथ काम किया. करियर के दौरान उनका नाम शत्रुघ्न सिन्हा से भी जुड़ा था. दोनों ने पर्दे पर कई फिल्मों में काम किया. ऐसे ही दोनों की एक फिल्म है कालीचरण (1976) जो काफी शानदार बॉक्स ऑफिस पर रही. इस फिल्म का गाना है ‘जा रे जा ओ हरजाई’. जिसमें रीना रॉय गुलाबी सूट में एकदम दुल्हन से सजी नजर आईं. वह जबरदस्त डांस करती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं ‘हरजाई’ शब्द का मतलब क्या होता है. दरअसल इसका मतलब है बेवफा या धोखेबाज. गाने में नायिका नायक की ओर देखते हुए शिकायत करती है. ये गाना ब्लॉकबस्टर रहा था.










