साल 1972 में रिलीज हुई फिल्म ‘पाकीजा’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. फिल्म में मीना कुमारी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती देखकर लोग हैरान रह गए थे. मीना कुमारी सिर्फ अपने काम के लिए ही नहीं बल्कि अपनी सादगी और अदाओं के लिए भी जानी जाती थीं. करीब चार दशक लंबे करियर में उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए. लेकिन पाकिजा में एक गाने ‘चलो दिलदार चलो चांद के पार चलो’ में तो वह बला की खूबसूरत लगी थीं. फिल्म का गाना उस दौर में काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में वह महबूब से कहती हैं कि चलो दिलदार चांद के पार चलो. गाने को लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने मिलकर गाया है.फिल्म उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस गाने ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया था. मीना कुमारी की बला की खूबसूरती के दर्शक मुरीद हो गए थे.











