Last Updated:
मशहूर गीतकार सुधाकर शर्मा ने बताया कि वह अपनी पहली फिल्म हेमा मालिनी के साथ बना रहे थे. उन्होंने खुलासा किया कि एक्ट्रेस ने फिल्म में काम करने के लिए अपनी फीस भी कम कर दी थी.

बजट से दोगुनी थी हेमा मालिनी की फीस
कम फीस में काम करने के लिए हुईं तैयार
शूटिंग के दौरान पहने खुद के कपड़े
जब शूटिंग के शुरुआती रशेज देखे गए, तो सुधाकर शर्मा को एहसास हुआ कि वह हेमा मालिनी को महंगे कपड़े नहीं दे पा रहे हैं, जिसकी वजह से वह फिल्म में उतनी ग्लैमरस नहीं लग रही थीं, लेकिन हेमा ने इस समस्या का समाधान भी खुद ही किया, उन्होंने फिल्म में अपने खुद के कपड़े पहनने के लिए तैयार हो गई थीं.
रिलीज नहीं हो पाई हेमा मालिनी की मूवी
सुधाकर शर्मा ने आगे कहा, ‘फिल्म के लिए उन्होंने अपने खुद के आउटफिट्स पहने, क्योंकि हमारे पास बजट नहीं था. लेकिन शूटिंग खत्म होने से लगभग एक हफ्ता पहले ही फिल्म की शूटिंग रुक गई. हेमा जी ने अपनी पूरी फीस माफ करने का ऑफर दिया, लेकिन वह फिल्म कभी पूरी नहीं हो पाई और न ही रिलीज हो सकी.’

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें