लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा 08 सितम्बर 2025 को संरक्षा से जुड़े कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 14 रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री समर्थ गुप्ता और वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री रजनीश श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
सम्मानित किए गए रेलकर्मी संरक्षा, परिचालन और इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित हैं, जिन्होंने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सुरक्षित एवं संरक्षित रेल परिचालन सुनिश्चित करने में सराहनीय योगदान दिया है। इनके सतर्क प्रयासों से मंडल में संरक्षा मानकों में निरंतर सुधार दर्ज किया गया है।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि “रेलवे में संरक्षा सर्वोपरि है। हमारे रेलकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी ड्यूटी पूरी निष्ठा और सजगता से निभाते हैं। ऐसे कर्मठ कर्मचारियों का सम्मान न केवल उन्हें प्रोत्साहित करता है, बल्कि अन्य साथियों को भी प्रेरणा देता है।” उन्होंने सम्मानित कर्मचारियों की सराहना करते हुए अन्य रेलकर्मियों को भी उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।