लखनऊ/एबीएन न्यूज। यात्रियों और रेलकर्मियों की सुरक्षा तथा आपातकालीन चिकित्सा सहायता की तत्पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 08 सितम्बर 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
इस वर्कशॉप में इंदूर हॉस्पिटल, लखनऊ के विशेषज्ञ चिकित्सकों व प्रशिक्षकों ने रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और स्टेशन स्टाफ को हृदयगति रुकने अथवा श्वसन अवरोध जैसी आपात स्थितियों में सीपीआर तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रतिभागियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे वे आपात स्थिति में यात्रियों अथवा सहकर्मियों को तुरंत सहायता दे सकें।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने कहा कि “ऐसी कार्यशालाएँ यात्रियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। कर्मचारियों को इस प्रशिक्षण को गंभीरता से अपनाना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्परता से इसका उपयोग किया जा सके।” कार्यशाला में मंडल अस्पताल के चिकित्सक, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।