सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 की समीक्षा बैठक की। बैठक में बी.एल.ओ. द्वारा अब तक किए गए कार्यों की प्रगति का आकलन किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि 19 अगस्त से 29 सितंबर 2025 तक बी.एल.ओ. घर-घर जाकर गणना एवं सर्वेक्षण करें और हस्तलिखित पांडुलिपि तैयार करें। इस अवधि में उन सभी अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएँ जो 01 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक अधिकारी अपने-अपने क्षेत्राधिकार में इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और इसे सभी संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी प्रदर्शित किया जाए। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा होना चाहिए और किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी ने पाया कि कुछ पर्यवेक्षकों का कार्य अत्यंत धीमा है। इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि जिनका कार्य 10% से भी कम है, उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए और वेतन आहरण पर रोक लगाई जाए।
उन्होंने आदेश दिया कि ई-BLO ऐप डाउनलोड कर सभी बी.एल.ओ. अपनी सेल्फी अपलोड करें, जिससे उनकी ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित हो सके। डुप्लीकेट मतदाताओं का डोर-टू-डोर सत्यापन कर सूची से विलोपन किया जाए और सही मतदाता की पहचान हेतु आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक दर्ज किए जाएं।
शिक्षा विभाग से जुड़े शिक्षकों को BLO ड्यूटी पर लगाया गया है, उनकी FLN ट्रेनिंग 29 सितंबर के बाद कराई जाएगी ताकि पुनरीक्षण कार्य प्रभावित न हो। परिवर्धन, संशोधन व विलोपन की सूची लाल पेन से चिह्नित कर ई-BLO ऐप के माध्यम से ऑनलाइन प्रविष्ट की जाए ताकि डबल एंट्री की संभावना न रहे। तहसीलदार दुद्धी की प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि दो दिन के भीतर ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि एक सप्ताह के भीतर 70% कार्य पूरा किया जाए, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।